Posts

Showing posts from June, 2018

दिमागी कसरत सवाल- जवाब- कुछ ऐसे प्रश्न जिसका जवाब सिर्फ बुद्धिमान लोग हीं दे सकते हैं

दिमागी कसरत सवाल- जवाब- कुछ ऐसे प्रश्न जिसका जवाब सिर्फ बुद्धिमान लोग हीं दे सकते हैं कई बार हमे कुछ ऐसे Tricky सवालों का सामना करना पड़ता है जो बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। हम ऐसे हीं कुछ सवाल एक बार फिर आपके लिए लेकर आए हैं। देखते हैं आप इन सवालों के जवाब कितनी आसानी से दे पाते हैं। सवाल 1) साल में कुछ महीने 30 दिन के होते हैं तो कुछ 31 दिन के। तो बताइये साल में कितने महीने 28 दिन के होते हैं? पूरे साल में एक हीं महीना ऐसा है जिसमे सिर्फ 28 दिन होते हैं वो है फरवरी का महीना। अगर आपने भी यही जवाब सोचा है तो आप गलत हैं। सही जवाब के लिए नीचे देखिए। जवाब: 12 महीने। (सवाल एक बार फिर पढिए, हर महीने में 28 दिन होते हैं।) सवाल 2) अंग्रेजी का वह कौन सा ऐसा शब्द है जिसे हमेशा Wrong पढा जाता है। आप चाहे कितने भी अच्छे इंग्लिश के जानकार क्यूँ न हों, लेकिन ये सवाल पढकर थोड़ी देर के लिए आप भी सोच में पड़ गए होंगे। अगर जवाब पता चल गया तो आप बधाई के पात्र हैं और नही पता चला तो सवाल को एक बार फिर

इस सवाल को सुनकर कई प्रत्याशी सोच में पड़ जाएंगे और जवाब नहीं दे पाएंगे

इस सवाल को सुनकर कई प्रत्याशी सोच में पड़ जाएंगे और जवाब नहीं दे पाएंगे सवाल: Here और There में क्या अंतर होता है? इस सवाल को सुनकर कई प्रत्याशी सोच में पड़ सकते हैं। कुछ तो इसका हिंदी अर्थ बता देंगे जैसे Here का “यहाँ” और There का “वहाँ”। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इतना आसान सवाल आईएएस के इंटरव्यू में क्यूँ पूछा जाएगा। बहरहाल जिस कैंडिडेट से पूछा गया उसने इस सवाल का जवाब सूझबूझ से दिया। आइए देखते हैं कैंडिडेट ने इस सवाल का क्या जवाब दिया । जवाब: कैंडिडेट ने कहा Here और There में सिर्फ “T” का अंतर है। सवाल: अगर मेरे 8 बच्चे हैं और उनकी एक-एक बहने हैं । तो बताओ मेरे कितने बच्चे हैं ? इस सवाल को सुनकर कई प्रत्याशी सोच में पड़ जाएंगे और जल्दी-जल्दी में इसका गलत उत्तर दे बैठेंगे । पर हम आपको बता दें यह सवाल आप अच्छे से पढ़े और फिर इसका जवाब शांति से देने की कोशिश करें। आइए देखते हैं इसका सही उत्तर क्या होगा । जवाब: 9 बच्चे हैं । उन 8 बच्चों की एक-एक बहने हैं, मतलब उन सबकी एक ही बहन है।

बहुत हीं आसान जवाब पता नही होने पर आपके दिमाग की नसें झनझना उठेंगी।

हम सभी को अपने जीवन में कुछ ऐसे Tricky सवालों का सामना करना पड़ता है जिसका जवाब बहुत आसान होता है लेकिन उसका जवाब ढूंढने में हमारे पसीने छूट जाते हैं। चलिए आज हम ऐसे हीं कुछ सवालों को देखते हैं जिसके जवाब हैं तो बहुत हीं आसान लेकिन जवाब पता नही होने पर आपके दिमाग की नसें झनझना उठेंगी।- अजब सवाल के गजब जवाब प्रश्न 1:- आपके सर के ऊपर पंखा घूम रहा है और आपको माचिस की तीली जलानी है लेकिन ध्यान रहे की तीली पूरी जलनी चाहिए और पंखा भी घूमते रहना चाहिए। उत्तर:- वैसे तो ये प्रश्न देखने में बहुत मुश्किल है लेकिन उसका जवाब बहुत आसान है। आप सबसे पहले पंखे का स्विच ऑफ कर दीजिए और फिर उस पंखे के नीचे माचिस की तीली जला दीजिए। तीली भी नही बुझेगी और शर्त भी पूरी हो जाएगी। अगर आप सोच रहे हैं कि मैने तो पंखे का स्विच बंद करने को कहा है तो एक बार फिर सवाल ठीक से पढिए वहाँ ये लिखा गया है कि “पंखा घूम रहा है।” अब आप स्विच ऑफ भी करेंगे तो पंखा अचानक थोड़े न बंद होगा थोड़ी देर तक तो घुमेगा हीं। प्रश्न 2: एक बूढा आदमी, एक छोटी लड़की और एक मुर्गे को लेकर कहीं जा रहा होता है। रास्ते में दूसरा व्यक्ति उसे रोककर पूछता

चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।- पढिए ऐसे अजीबो-गरीब सवाल, जिनके जवाब उससे भी ज्यादा घुमावदार हैं

चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।- पढिए ऐसे अजीबो-गरीब सवाल, जिनके जवाब उससे भी ज्यादा घुमावदार हैं ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं मानते हैं। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है। सवाल 1) एक मीट की दुकान के मालिक ने 10 इंच के जूते पहने हुए हैं और उसकी खुद की लंबाई 5 फूट 10 इंच है तो वो तराजू में क्या तौलेगा? ये बहुत हीं ट्रिकी क्वेश्चन है लेकिन जवाब भी बहुत आसान है। इसके जवाब के लिए आपको एक बार फिर से ये सवाल पढना होगा। सवाल पढ कर भी समझ में नही आया तो अगली लाइन में देखिए। जवाब: मीट। (दुकान मीट की है तो मीट हीं तो तौलेगा) सवाल 2) माइकल के पिताजी के तीन बेटे हैं जिनमे से 2 का नाम मई और जून है तो तीसरे बेटे का क्या नाम होगा? हम्म्म!! ये सवाल थोड़ा टेढा है लेकिन इतना भी नही कि आप सोच में पड़ जाएं। बहरहाल, अगर आपको इस सवाल