Posts

Showing posts from July, 2016

इन 7 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा.

दिमाग चलाओ और जबाब दो?  एक गली में _____ बच्चे खेल रहे थे. उस गली में से एक _____ औरत गुजर रही थी. उस _____ औरत के हाथ में _____ थी. उन _____ बच्चो ने उस _____ औरत की _____ गिरा दी. इन 7 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा.. दिमाग चलाओ और जबाब दो???. ----------- जवाब - आम और चीनी  दोनो सही ---------- सदर पोस्ट सोशल मीडिया पर थी मळेल छे आ पोस्ट थी कोई ना पण कोपी राईट नो भंग थतो होय तो आ पोस्ट ने हटावी लेवामा आवशे उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !   ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले

एक घर मे ABCDEFGH ऐसे आठ भाई रहेते थे

दिमाग लगाओ जवाब बताओ सम्मान का इनाम पाओ एक घर मे ABCDEFGH ऐसे आठ भाई रहेते थे, उसमे A - इस्त्री कर रहा था B - कपडे धो रहा था C - चेस खेल रहा था D - नहा रहा था E - खाना खा रहा था F - पढाई कर रहा था G - पेपर पढ रहा था … प्रश्न ये है कि H क्या कर रहा होगा !.??? वापस पढ कर सोच कर सही जवाब दो .... HINT: सवाल का जवाब प्रश्न मेँ ही हैँ....बस जरा सा COMMON SENSE ईस्तेमाल करने की जरुरत है ! ये IAS का सवाल है -------- जवाब - H  C के साथ चेस खेल रहा था ------------ यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए म

*नवीन प्रकार ना गाणितीक सूत्रों*

Image
यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !   ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं मानते हैं। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।

*आज गुजरात वालो ने पुरे गणीत का इतीहास हिला डाला*

आज गुजरात वालो ने पुरे गणीत का इतीहास हिला डाला जब एक गणित के जानकार ने Exam मे ये पुछा 2/10=2 ये हल करके दीखाओ Delhi. - ये गलत question हे  Punjab ::- मुझे नही पता Bihar::- सर ऐसेन ठोरे होत है Asam::- ये तो हो हि नही सकता फिर गुजरात vale ने हल किया गुजरात वाला 2/10 Two / Ten = wo / en (T से T cancel) w = 23 (abc) का 23 वा शब्द o = 15 वा शब्द e = 5 वा शब्द n = 14 वा शब्द तो 23+15 / 5+14 = 38 / 19 = 2 बस फिर क्या था सवाल पुछने वाला कोमा मे...... यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्व

*दिमाग चलाओ और जबाब दो.* *इन 9 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा.

*दिमाग चलाओ और जबाब दो. * *इन 9 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा. *________  _______ तरसते थे* *एक*________ *के लिए।*  *वो* ________ *भी आया*. *एक* _________ *के लिए।* *सोचा उस* ________ *को रख लू हर*______ *के लिए।* *पर वो____ भी ना रुका एक_______ के लिए।* *इन 9 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी (दो) अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है* *बुद्धिमानी की परीक्षा* *इस सवाल का उत्तर सिर्फ बुद्धिमान ही दे सकते है। देखते है*  -------- जवाब - पल ----- सदर पोस्ट सोशल मीडिया पर थी मळेल छे आ पोस्ट थी कोई ना पण कोपी राईट नो भंग थतो होय तो आ पोस्ट ने हटावी लेवामा आवशे उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमे

*बताओ कुल कितने जानवर तालाब की ओर जा रहे थे...?*

तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे। हर हाथी की पीठ पर 2 बन्दर थे। और हर बन्दर के हाथ में 1 तोता था। तो बताओ कुल कितने जानवर तालाब की ओर जा रहे थे...? -------------- जवाब - 1 (भालू) --------------- यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !   ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं