Posts

Showing posts from August, 2016

गणित -आयु सम्बन्धी प्रश्न (सिर्फ 3-TRICK)

Image
गणित -आयु सम्बन्धी प्रश्न (सिर्फ 3-TRICK) गणित : आयु सम्बन्धी प्रश्न (सिर्फ 3 TRICK) आयु सम्बन्धी प्रश्न के हल करने के लिए सिर्फ  3 TRICK  सभी प्रश्नो का हल कर देगी।   आज दिनांक 22/12/2015  को यह 3 ट्रिक पोस्ट कर रहा हूँ। महत्त्वपूर्ण तथ्य (Important Fact) : 1.  यदि किसी व्यक्ति की वर्तमान आयु x वर्ष हो, तो t वर्ष बाद उसकी  आयु ( x + t ) वर्ष  होगी। 2.  यदि किसी व्यक्ति की वर्तमान आयु x वर्ष हो, तो t वर्ष पहले उसकी  आयु (x - t ) वर्ष  होगी। 3.  यदि किसी व्यक्ति की t1 वर्ष पहले आयु x हो, तो t2 वर्ष बाद उसकी    आयु ( x + t1 + t2 ) वर्ष  होगी। ONLY 3 IMPORTANT TRICKS TRICK NO.1 :  यदि A और B के आयु का अनुपात p : q हो, तथा उनके आयु का योग t वर्ष हो, तो : उदाहरण :  A और B की आयु में 4 : 5 का अनुपात है। उनकी आयु का योग 81 है। उनकी आयु ज्ञात करो? हल : TRICK NO.2 :  यदि A और B की आयु का अनुपात a : b दिया हुआ है। t वर्ष बाद या पहले उनके आयु का अनुपात : उदाहरण :  A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 2 : 3 है। तीन वर्ष बाद यह अनुपात 3 : 4 होगा। A की वर्तमान आयु ज्ञात करे? हल :  अतः A की वर्तमान आयु =

अंकगणित एवं सामान्य गणित प्रश्न हल सहित -1-40

पिछली रेलवे परीक्षाओं (RRB Exams) जैसे रेलवे संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा गैर तकनी​की, असिस्टेन्ट स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, ईसीआरसी, कॉमर्शियल अप्रैन्टिस आदि में अंकगणित एवं सामान्य गणित (Arithmetic and General Mathematics) पर पूछे गए अति उपयोगी 100 प्रश्नों का संग्रह हम यहां दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप आगामी रेलवे परीक्षा में इसके प्रश्नों का पैटर्न को समझते हुए अपनी तैयारी को श्रेष्ठ स्वरूप दे सकते है। 1. log 10000 का मान है– (a) 4 (b) 8 (c) 5 (d) 1 ( Ans :  a) संकेत:  log 10000 = log 10  10 4 =4  2. एक लड़का 12 किमी/घण्टा की औसत गति पर स्कूल पहुँचने के लिए 20 मिनट लेता है। यदि उसे 15 मिनट में स्कूल पहुँचना है, तो औसत गति..... होनी चाहिए। (a) 14 किमी/घण्टा (b) 15 किमी/घण्टा (c) 16 किमी/घण्टा (d) 18 किमी/घण्टा ( Ans :  c) संकेत:  स्कूल की दूरी =12×20/60=4 किमी अब उसकी चाल =दूरी/समय=4/15/60 =16 किमी/घण्टा  3. यदि किसी वर्ग की भुजा दोगुनी कर दी जाए, तो क्षेफल– (a) दोगुना होता है (b) 4 गुना होता है (c) 8 गुना होता है (d) 16 गुना होता है ( Ans :  b) संकेत:  प्रश्नानुसार, A 1 =a 2 A 2 =(

अंकगणित एवं सामान्य गणित प्रश्न हल सहित -41-70

अंकगणित एवं सामान्य गणित प्रश्न हल सहित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी अंकगणित एवं सामान्य ​गणित के यह प्रश्न आपको इसके पैटर्न समझने में मदद करेंगे व इसके अध्ययन से आपका बुद्धि विकास के साथ-साथ ज्ञानवर्द्धन भी होगा। 41. यदि '+' का अभिप्राय '×' हो, '×' का अभिप्राय '»' हो, '»' का अभिप्राय '–' हो तथा '–' का अभिप्राय '+' हो, तो 128 + 2 – 4 × 2 + 28 » 6 का मान है– (a) 300 (b) 306 (c) 310 (d) 312 ( Ans :  b) संकेत:  प्रश्नानुसार, चिन्ह परिवर्तन करने पर 128 × 2 + 4 » 2 × 28 – 6 = 256 + 2 × 28 – 6 = 256 + 56 – 6 = 312 – 6 = 306  42. यदि '*' का तात्पर्य '+', '$' का तात्पर्य '×', '#' का तात्पर्य '»' तथा '@' का तात्पर्य '–' हो, तो 552 # 12 $ 2 * 15 @ 27 का मान है– (a) 70 (b) 80 (c) 95 (d) 105 ( Ans :  b) संकेत:  प्रश्नानुसार, चिन्ह परिवर्तन करने पर 552 » 12 × 2 + 15 – 27 = 46 × 2 + 15 – 27 = 107 – 27 = 80  43. किस धन पर 2 1/3 वर्षों में 3 3/4% वार्षि

अंकगणित एवं सामान्य गणित प्रश्न हल सहित -71-100

अंकगणित एवं सामान्य गणित प्रश्न हल सहित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी अंकगणित एवं सामान्य ​गणित के यह प्रश्न आपको इसके पैटर्न समझने में मदद करेंगे व इसके अध्ययन से आपका बुद्धि विकास के साथ-साथ ज्ञानवर्द्धन भी होगा। 71. √625/5×√144/3×0.07 का मान होगा– (a) 14 (b) 0.140 (c) 1.40 (d) 140 ( Ans :  c) संकेत:  ? = 25/5×12/3×0.07 = 5×4×0.04 = 1.4  72. किसी निश्चित धन पर 2 वर्ष में चक्रवद्धि ब्याज रु. 41 तथा साधारण ब्याज रु. 40 हैं। ब्याज की दर कितनी प्रतिशत होगी? (a) 5 (b) 6 (c) 8 (d) 4 ( Ans :  a) संकेत:  दर = (41 – 40) × 100/ 40/2×1 = 1 × 100/20 = 5% 73. किसी परीक्षा में 38% परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान में फेल हुए, 29% परीक्षार्थी गणित में तथा 10% परीक्षार्थी दोनों में फेल हुए, तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत परीक्षार्थी पास होंगे? (a) 45 (b) 43 (c) 50 (d) 40 ( Ans :  b) संकेत:  दोनों विषयों में पास परीक्षार्थी = 100 – [(38 + 29) – 10] = 100 – (67 – 10) = 43  74. कोई व्यापारी अपनी खाद्य वस्तु की कीमत को 10% कम करता है, तो खाद्य वस्तु के मूल्य में कितने प्रतिशत वृद्धि कर

आ केलक्युलेशन तमने जणावशे केे तमारे पैसा क्या रोकवा??

Image
यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !   ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं मानते हैं। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।

*गणित की दिमागी कसरत करे*

गणित की दिमागी कसरत करे एक बोतल जो की शहद से भरी हुई है ! शहद की बोतल (भरी हुई ) का बजन 1.5 K.G. है ! जब बोतल का बजन तोला गया तब वह आधी भरी थी ! उस समय उसका वजन 900 ग्राम था ! अब आप ये बताये की उस बोतल (खाली ) का वजन कितना था ! जवाब - मान लीजिए बोतल का वज़न = क और शहद का वज़न = ख दोनों मिला के (मतलब) क + ख = १५०० ग्राम जब बोतल का बजन तोला गया तब वह आधी भरी थी ! उस समय उसका वजन 900 ग्राम था ! मतलब ये हुआ की क + (ख/२) = ९०० ग्राम गणित के हिसाब से क + (ख/२ ) = ९०० इसे हम ये भी कह सकते हैं २क +ख = १८०० यहाँ तक समझ गए होंगे ! अब सवाल सोल्व होता है ! (लाल मार्क देखें ) घटा देन इसको ! २क +ख = १८०० क + ख = १५०० ---------------- क + ० = ३०० ----------------- क का मतलब बोतल का वज़न ३०० सही जवाब यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसल

*6 सवाल और 6 चुनौतियां*

6 सवाल और 6 चुनौतियॉं 1.  किस का जन्मदिन हर साल नहीं आता? 2. कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती? 3.  कौन सा फल मीठा होने के बावजूद बाजार में वहीं बिकता? 4. कौन सी चीज है जिसका नाम लो तो  टूट जाती है? 5. वो कौन है जो बगैर पैरों के भागता है और लौटकर नहीं आता ? 6.  कौन सी मछली समुद्र में तैर नहीं सकती? इन सवालों का जवाब  24 घंटों में देने की कोशिश करें | अपने अन्य मित्रों के पास भी यह संदेश भेजें ताकि आप उनसे भी इनके सही उत्तर जान सकें | आप समय शुरू होता है अब … दिमाग लगाकर देखें. जवाब 1- 29 फेब्रुआरी 2-  पसीना 3- मेहनत का 4- मौन 5- समय 6- मरी हुई यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनाव

*दिमागी कसरत* १८ चिड़िया १८ घोसले १८ दिन में बनाते हैं तो एक चिड़िया एक घोसला कितने दिनों में बनाएगी???

दिमागी कसरत १८ चिड़िया १८ घोसले १८ दिन में बनाते हैं तो एक चिड़िया एक घोसला कितने दिनों में बनाएगी??? 1)      12 2)     01 3)     18 5)     02 जवाब - 18 १८ चिड़िया १८ घोसले १८ दिन में बनाते हैं मतलब १ चिड़िया १ घोसले  बनाने मे १८ दिन लगते हैं  सदर पोस्ट सोशल मीडिया पर थी मळेल छे आ पोस्ट थी कोई ना पण कोपी राईट नो भंग थतो होय तो आ पोस्ट ने हटावी लेवामा आवशे उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !   ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते

*Trick for 41²-49²* & *Trick for 51²-59²*

*Trick for 41²-49²* 41²=16(9²)=1681 42²=17(8²)=1764 43²=18(7²)=1849 44²=19(6²)=1936 45²=20(5²)=2025 46²=21(4²)=2116 47²=22(3²)=2209 48²=23(2²)=2304 49²=24(1²)=2401 Trick for 51²-59²  51²=26(1²)=2601 52²=27(2²)=2704 53²=28(3²)=2809 54²=29(4²)=2916 55²=30(5²)=3025 56²=31(6²)=3136 57²=32(7²)=3249 58²=33(8²)=3364 59²=34(9²)=3481 education department gujarat, gujarat primary education news, gujarat primary education, gujarat education, gujarat education website ojas online, ojas bharti 2018, ojas talati, ojas Job gujarat, ojas gpsc,ojas call letter download, ojas 2, Employment, Exam, Exams, Fix Pay, G.K, Gas/Electricity, General Knowledge, Gpsc, Grammar, Gseb, Gsrtc, Gtu Classes, Gujcat, Hall Ticket, Health Treatment, Also Answer key, Result, Merit and Selection Lists. We Also Provides GK, All types Most Important Study Materials Related General Knowledge, English Grammar, Gujarati Grammar, Maths, Science, Model Papers, Exams Old Papers, GK In Mp3 And Video Formats For All types COMPETITIVE

*दिमाग है तो बताओ -3 सवाल, 1जवाब*

दिमाग है तो बताओ 3 सवाल, 1जवाब 1 बाबा 1 बच्ची और 1 मुर्गी ले कर जा रहा था रास्ते मे उन्हे 1 आदमी मिला उसने बाबा से 3 सवाल पूछे 1""बाबा आपकी उमर कितनी है 2""इस बच्ची का आप से कया रिस्ता है 3"" इस मुर्गी की कीमत कितनी है बाबा ने सिर्फ 1 word बोला और आदमी को 3 सवालो का जवाब मिल गया तो बताओ बाबा ने वो कौन सा word बोला था कृपया उत्तर दें  जवाब - नवासी (89) यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !  ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमाग

*वो व्यक्ति  घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता हे ?*

*दिमाग की बत्ती जलाओ* - एक व्यक्ति के पास 3 थेली हे - तीनो थेली ले के वो नदी किनारे नारियल लेने जाता हे - तीनो थेली में 30-30 नारियल भरता हे (1 थेली में 30 नारियल की   ही जगह हे) - ऐसे कर के वो 90 नारियल लेता हे - घर जाते समय रास्ते में 30 टोल नाके आते हे - इन टोल नाको के नियम कुछ एसे हे    की आप के पास जितनी थेलिया हे उतने नारियल वहा देने पड़ते हे - तो वो व्यक्ति  घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता हे ? NOTE- उत्तर 0 नहीं आएगा जवाब - वो पहले 10 नाको पर 30 नारियल देगा तब उसके पास 2 थेलिया हि बचेगी बाद के 10 नाको पर 2 थेलिया होने पर 20 नारियल देगा तब उसके पास 1 थेलिया हि बचेगी बाद के 10 नाको पर 1 थेलिया होने पर 10 नारियल देगा तब उसके पास 90 मे से 30+20+10=60 बाद करके 30 बचेगे. यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर