Posts

Showing posts from January, 2017

भार मापने की इकाइ

भार मापने की इकाइ 1 ग्राम = 1000 मिलीग्राम 1 डेकाग्राम = 10 ग्राम 1 हेक्टोग्राम = 10 डेकाग्राम 1 किलोग्राम = 10 हेक्टोग्राम 1 क्विंटल = 100 किलोग्राम 1 टन = 1,000 किलोग्राम क्षेत्र मापने की इकाइ 1 वर्ग फुट = 144 वर्ग 1 वर्ग यार्ड = 9 वर्ग फीट 1 एकड़ =4 840 वर्ग गज 1 वर्ग मील = 640 एकड़ समय मापने की इकाइ 1 वर्ष =12 महीने /365 दिन 1 महीने = 4 सप्ताह 1 सप्ताह = 7 दिन 1 दिन = 24 घंटे 1 घंटा = 60 मिनट 1 मिनट = 60 सेकंड 1 सेकंड = 100 मिली सेकंड दूरी मापने की इकाइ 1 फीट =12 इंच 1 मील = 1,760 यार्ड 1 फर्लांग = 10 चेन 1 यार्ड (गज) = 3 फीट 1 मील = 8 फर्लांग लम्बाई मापने की इकाइ 1 माइक्रोमीटर = 1000 नैनोमीटर 1 मिलीमीटर = 1000 माइक्रोमीटर 1 सेंटीमीटर = 10 मिलीलीटर 1 मीटर = 100 सेंटीमीटर 1 डेकामीटर = 10 मीटर 1 हेक्टोमीटर = 10 डेकामीटर 1 किलोमीटर = 10 हेक्टोमीटर 1 मेगामीटर = 1000 किलोमीटर 1 नॉटिकल मील = 1,852 मीटर मात्रा क्षेत्रफल मापने की इकाइ 1 वर्ग सेंटीमीटर = 100 वर्ग मिलीमीटर 1 वर्ग डेसीमीटर = 1,000 वर्ग सेंटीमीटर 1 वर्ग मीटर = 100 वर्ग डेसीमीटर 1 एकड़ = 100 वर्ग मीटर 1 हेक्टेयर = 2.471 एकड़ 1

मैं गणित के जरिये बताऊंगा आपके कितनी साला व साली है

मैं गणित के जरिये बताऊंगा आपके कितनी साला व साली है -विश्वास नहीं हो रहा है ना ?? ये मजाक नही है ! चलो Try करके देखते है ! 1- सबसे पहले सालो की संख्या ले! 2- अब उसमे 2 का अकं जोड ले ! 3- अब उस में 2 का गुणा करिये ! 4- अब उसमे 1अकं ओर जोडिये ! 5- अब उसमे 5 का गुणा करिये ! 6- अब उस योग मे सालियों की सख्या जोड ले ! 7- अब कुल योग में से 25 घटा दीजिये ! 8- अब आपको 2 अकं मिलेगे पहला अकं साले का दूसरा अकं सालियों की सँख्या है चेक कर लीजिए गलत हुआ तो कल से massages बंद ... सिर्फ शादी शुदा लोग ही जोड़े ।। करके देखो . यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापस