Posts

Showing posts from March, 2016

चार  खंडो का नगर बना,

चार  खंडो का नगर बना, चार कुए बिन पानी, चोर  18 उसमे बैठे, लिए  1 रानी, आया  1 दरोगा सबको पीट-पीटकर कुए  में डाला. बताओ  क्या? जवाब- केरम बोर्ड  यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !   ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं मानते हैं। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना

आपका हाथ है नेचुरल केलक्युलेटर.

Image
आपका हाथ है नेचुरल केलकुलेटर आपके हाथ में भगवान् ने केलकुलेटर पहले ही बना रखा है .चलिए देखिये यह कैसे काम करता है .यह 9 के गुने के लिए है .उदाहरण के लिए आप को 9 में से 7 का गुना करना है तो नीचे दिए गए चित्र के अनुसार उँगलियों पर नम्बर लिख ले .अब चूंकि 7 से गुना करना है तो 7 वी ऊँगली को पकड़ ले .इसके पहले जितनी ऊँगली है वह दहाई का अंक हो गया. यहाँ पर 6 उँगलियाँ उसके पहले है इसलिए 6 लिख दे. इस ऊँगली के बाद जितनी उंगलिया है उनको बाद में लिख दे .7 वी के बाद बची 3 उंगलिया इसलिए 3 लिख दे बस हो गुना = 63 इसी प्रकार मान लीजिये 9 में से 8 का गुना करना है तो8 वी ऊँगली पकड़ ले उसके पहले की ऊँगली का नम्बर यानी 7 हो गया दहाई का अंक और बाद में यानि की दूसरी तरफ़ बची 2 ऊँगली. यह हो गया इकाई का अंक और गुना हो गया. 72 है न आप के हाथ में कैलकुलेटर . यह पोस्ट कोपीराईट है- उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे? पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काह