चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।- पढिए ऐसे अजीबो-गरीब सवाल, जिनके जवाब उससे भी ज्यादा घुमावदार हैं

चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।- पढिए ऐसे अजीबो-गरीब सवाल, जिनके जवाब उससे भी ज्यादा घुमावदार हैं
ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं मानते हैं। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।
सवाल 1)
एक मीट की दुकान के मालिक ने 10 इंच के जूते पहने हुए हैं और उसकी खुद की लंबाई 5 फूट 10 इंच है तो वो तराजू में क्या तौलेगा?
ये बहुत हीं ट्रिकी क्वेश्चन है लेकिन जवाब भी बहुत आसान है। इसके जवाब के लिए आपको एक बार फिर से ये सवाल पढना होगा। सवाल पढ कर भी समझ में नही आया तो अगली लाइन में देखिए।
जवाब: मीट। (दुकान मीट की है तो मीट हीं तो तौलेगा)
सवाल 2)
माइकल के पिताजी के तीन बेटे हैं जिनमे से 2 का नाम मई और जून है तो तीसरे बेटे का क्या नाम होगा?
हम्म्म!! ये सवाल थोड़ा टेढा है लेकिन इतना भी नही कि आप सोच में पड़ जाएं। बहरहाल, अगर आपको इस सवाल का जवाब पता है तो आप बुद्धिमान हैं और नही पता तो अगली लाइन में देखिए।
जवाब: माइकल। (सवाल है “माइकल के पिताजी” तो सीधी सी बात है कि तीसरे बेटे का नाम माइकल है)
सवाल 3)
जॉर्ज की एक टाँग लकड़ी की है वो नदी के किनारे घूमने जाता है। वहाँ के सिक्युरिटी गार्ड ने कहा कि आप लकड़ी की टाँग के साथ फोटो नही ले सकते। ऐसा क्युँ?
ये सवाल बहुत टेढा है और हर कोई इसका जवाब नही दे सकता। अगर आपको इसका जवाब पता है तो आप जीनियस हैं और नही पता तो अगले लाइन में देखिए।
जवाब: क्युँकि फोटो तो कैमरा से खींचा जाएगा(सवाल एक बार फिर पढिए, फोटो तो हमेशा कैमरे से हीं खींचा जाता है लकड़ी की टाँग से नही)
सवाल 4)
ए, बी के पिता हैं लेकिन बी, ए का पुत्र नही है। यह कैसे संभव हो सकता है?
एक और ट्रिकी सवाल। आपको क्या लगता है क्या जवाब होगा? अगर जवाब नही आ रहा तो कोई बात नहीं, नीचे वाली लाइन देखिए।
जवाब: बी, ए की पुत्री है।
सवाल 5)
वो क्या है जो आप नाश्ते में खा नही सकते हैं?
ये तो बहुत हीं मुश्किल सवाल है क्योंकि हर वो चीज जो खायी जा सकती है उसे हम जरूरत पड़ने पर नाश्ते में भी खा सकते हैं। ऐसे में अगर आपको सही जवाब पता है तो फिर आप वाकई में जीनियस हैं और नही पता तो अगली लाइन देखिए।
जवाब: डिनर (नाश्ते के टाईम पर नाश्ता हीं तो करेंगे डिनर नहीं।)
सवाल 6)
उत्तरी ध्रुव पर एक घर में 4 दीवारें है और चारों दीवार दक्षिण दिशा की तरफ है, उस घर के चारो ओर एक भालू चक्कर लगा रहा है, तो भालू का रंग क्या है?
आप सोच रहे होंगे कि इसमे दीवार और भालू तो बताया गया है लेकिन उसके रंग से संबंधित कोई हिन्ट तो दिया हीं नही गया, ऐसे में उसका कलर कैसे पता लगाया जाए तो मैं बताना चाहूँगा कि थोड़ा सा दिमाग लगाईये आपको जवाब आसानी से पता चल जाएगा।
जवाब: सफेद। (चूँकि भालू उत्तरी ध्रुव पर है और वहाँ के भालुओं का रंग सफेद होता है।)




यह पोस्ट कोपीराईट है-
उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे?
पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !  

ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं मानते हैं। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।

Comments

Popular posts from this blog

100Rs. को 7 पर्स में इस तरह से डालो की 1 से 100 तक मै कितने भी रुपए मांगू, सीधा पर्स उठा के दे दो.

चोरों ने कुल कितने हीरे चुराए थे।

दिमागी कसरत सवाल- जवाब- कुछ ऐसे प्रश्न जिसका जवाब सिर्फ बुद्धिमान लोग हीं दे सकते हैं