इस सवाल को सुनकर कई प्रत्याशी सोच में पड़ जाएंगे और जवाब नहीं दे पाएंगे

इस सवाल को सुनकर कई प्रत्याशी सोच में पड़ जाएंगे और जवाब नहीं दे पाएंगे

सवाल: Here और There में क्या अंतर होता है?

इस सवाल को सुनकर कई प्रत्याशी सोच में पड़ सकते हैं। कुछ तो इसका हिंदी अर्थ बता देंगे जैसे Here का “यहाँ” और There का “वहाँ”। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इतना आसान सवाल आईएएस के इंटरव्यू में क्यूँ पूछा जाएगा। बहरहाल जिस कैंडिडेट से पूछा गया उसने इस सवाल का जवाब सूझबूझ से दिया। आइए देखते हैं कैंडिडेट ने इस सवाल का क्या जवाब दिया ।

जवाब: कैंडिडेट ने कहा Here और There में सिर्फ “T” का अंतर है।

सवाल: अगर मेरे 8 बच्चे हैं और उनकी एक-एक बहने हैं । तो बताओ मेरे कितने बच्चे हैं ?

इस सवाल को सुनकर कई प्रत्याशी सोच में पड़ जाएंगे और जल्दी-जल्दी में इसका गलत उत्तर दे बैठेंगे । पर हम आपको बता दें यह सवाल आप अच्छे से पढ़े और फिर इसका जवाब शांति से देने की कोशिश करें। आइए देखते हैं इसका सही उत्तर क्या होगा ।

जवाब: 9 बच्चे हैं । उन 8 बच्चों की एक-एक बहने हैं, मतलब उन सबकी एक ही बहन है।


Comments

  1. जब उन्होंने कहा कि बच्चा 8 है तो 9 कहां से आ गया

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

100Rs. को 7 पर्स में इस तरह से डालो की 1 से 100 तक मै कितने भी रुपए मांगू, सीधा पर्स उठा के दे दो.

चोरों ने कुल कितने हीरे चुराए थे।

दिमागी कसरत सवाल- जवाब- कुछ ऐसे प्रश्न जिसका जवाब सिर्फ बुद्धिमान लोग हीं दे सकते हैं