Google मैप में जोड़िये अपने घर का पता, यह है आसान तरीका.

Google मैप में जोड़िये अपने घर का पता, यह है आसान तरीका.

नई दिल्ली- कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा जब आप गूगल मैप में किसी एड्रेस को सर्च करते हैं लेकिन माप में वो जगह आपको नहीं दिखती। वो प्लेस पॉपुलर होने के बाद भी गूगल मैप में मौजूद नहीं होती है। ऐसे में माप के जरिये किसी जगह को खोजना एक बड़ी चुनौती लगबे लगती है। आज हम अप्पको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिसके जरिये आप अपनी जानी पहचानी जगह को भी गूगल मैप में एड कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद आप गूगल मैप में उस स्थान को जोड़ सकते है। लेकिन गूगल लोकेशन को अपने डाटा में एड करने से पहले उसे वैरिफाइ करता है।

जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा?

* गूगल मैप को ओपन करें और सर्च search here टैब पर क्लिक करें।
* इसे करने के बाद आपको पेज पर एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें add a missing place लिखा हुआ होगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।

* इसके बाद ओपन हुए नए पेज में आपको उस स्थान को फिल करना होगा। आप यहां पर लोकेशन को मार्क भी कर सकते हैं।

* फोन की लोकेशन ऑन करते ही गूगल यह लोकेशन सेलिक्ट कर लेगा।


* आपको बता दें कि आप यहाँ पर लोकेशन के साथ ही अपनी दुकान का नाम, वेबसाइट, बिजनेस कार्ड और एड्रेस को भी जोड़ सकतें है।


* हांलाकि अगर गलती से आपने गलत एड्रेस टाइप कर दिया है तो आप your contribution पर जाकर इसे एडिट कर सकते हैं।
Google मैप में जोड़िये अपने घर का पता, यह है आसान तरीका.





यह पोस्ट कोपीराईट है-
उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे?
पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं ! 

ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं मानते हैं। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।

Comments

Popular posts from this blog

100Rs. को 7 पर्स में इस तरह से डालो की 1 से 100 तक मै कितने भी रुपए मांगू, सीधा पर्स उठा के दे दो.

चोरों ने कुल कितने हीरे चुराए थे।

दिमागी कसरत सवाल- जवाब- कुछ ऐसे प्रश्न जिसका जवाब सिर्फ बुद्धिमान लोग हीं दे सकते हैं