चोरों ने कुल कितने हीरे चुराए थे।

चोरों ने कुल कितने हीरे चुराए थे।

सात चोरों ने मिलकर चोरी की और हीरे चुराए।हीरे चुराकर वो जंगल मे भाग गए। चोरों ने रात जंगल मे ही बिताने का फैसला किया। रात को सारे चोर सो गए तो दो चोर उठे और उन्होने फैसला किया कि वो दोनो हीरों को आपस मे बराबर बांटकर भाग जाएंगे। जब उन्होने हीरे बांटे तो आखिर मे एक हीरा बच गया। फिर उन दोनो ने तीसरे चोर को उठाने का फैसला किया और फिर बंटवारा किया। इस बार फिर आखिर मे एक हीरा बच गया। अब उन तीनो ने चौथे चोर को उठाने का फैसला किया और फिर बराबरी का बंटवारा शुरू किया। इस बार फिर आखिर मे एक हीरा बच गया। अब उन्होने पांचवे चोर को उठाया और फिर वही समस्या और आखिर मे छठें और सातवें चोर को भी उठाया गया। सातवें चोर को उठाने के बाद हीरे सातों चोरों मे बांट लिए गए। अब बताइए कि चोरों ने कुल कितने हीरे चुराए थे।

उत्तर देखने के पहले एक बार उत्तर ढ़ूंढ़ने का प्रयास जरूर करें और अपने दोस्तों से भी शेयर करें।

उत्तर-

301 हीरे

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बहुत हीं आसान जवाब पता नही होने पर आपके दिमाग की नसें झनझना उठेंगी।

आप बताईये उसे कौन सा कमरा चुनना चाहिए.

एक कमरे में चार सौ आदमी है। उसमे से दो सो गए तो अब कमरे में कितने आदमी बचे ?