आप बताईये उसे कौन सा कमरा चुनना चाहिए.

दिमागी कसरत – सजा ए मौत
एक अपराधी को मौत की सजा सुनाई जाती है.  उसे तीन कमरे दिखाये जाते हैं और मौत का तरीका चुनने को कहा गया.  पहला कमरा जहरीले सांपो से भरा है.  दुसरे कमरे शार्प शूटर है जो कि पूरी तरह से हथियारो से तैनात है.  तीसरे और आखरी कमरे मे शेर है जिसको तीन साल से खाना नही मिला है.  तो आप बताईये उसे कौन सा कमरा चुनना चाहिए.
जवाब-
तीसरा कमरा..क्युकि शेर को तीन साल से खाना नही मिला है तो अब तक वो मर गया होगा.




यह पोस्ट कोपीराईट है-
उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे?
पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !  

ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं मानते हैं। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।

Comments

Popular posts from this blog

बहुत हीं आसान जवाब पता नही होने पर आपके दिमाग की नसें झनझना उठेंगी।

एक कमरे में चार सौ आदमी है। उसमे से दो सो गए तो अब कमरे में कितने आदमी बचे ?