*वो व्यक्ति घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता हे ?*
*दिमाग की बत्ती जलाओ*
- एक व्यक्ति के पास 3 थेली हे
- तीनो थेली ले के वो नदी किनारे नारियल लेने जाता हे
- तीनो थेली में 30-30 नारियल भरता हे (1 थेली में 30 नारियल की ही जगह हे)
- ऐसे कर के वो 90 नारियल लेता हे
- घर जाते समय रास्ते में 30 टोल नाके आते हे
- इन टोल नाको के नियम कुछ एसे हे
की आप के पास जितनी थेलिया हे उतने नारियल वहा देने पड़ते हे
- तो वो व्यक्ति घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता हे ?
NOTE- उत्तर 0 नहीं आएगा
जवाब - वो पहले 10 नाको पर 30 नारियल देगा तब उसके पास 2 थेलिया हि बचेगी बाद के 10 नाको पर 2 थेलिया होने पर 20 नारियल देगा तब उसके पास 1 थेलिया हि बचेगी बाद के 10 नाको पर 1 थेलिया होने पर 10 नारियल देगा तब उसके पास 90 मे से 30+20+10=60 बाद करके 30 बचेगे.
यह पोस्ट कोपीराईट है-
उलझेंगे तो सुलझेंगे भी, उलझेंगे ही नहीं तो सुलझेंगे कैसे?
पर उलझे ही रहने में भी किसी किसी को सुख महसूस होता है और कुछ लोग इस डर से कि रहने दो, कौन उलझे, जिन्दगी भर / अन्त तक दुविधा में ही पड़े रहते हैं । अपनी अपनी प्रकृति है, कोऊ काहू में मगन, कोऊ काहू में मगन ! किन्तु कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी उलझन में फँसे रहते हैं क्योंकि वे यथार्थ से पलायन करना चाहते हैं, यथार्थ को देखना तक नहीं चाहते । यथार्थ को जानना / समझना भी उन्हें अनावश्यक झमेला प्रतीत होता है ! सुविधापसंद ऐसे लोग भी अपने तरीके से सुखी / दुःखी होने के लिए मज़बूर / स्वतंत्र तो होते ही हैं !
ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल करने में मजा आता है। कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नही होगा तो कुछ लोग उसमे पर्सनल इंटरेस्ट लेते हैं और उस सवाल को हल कर के हीं मानते हैं। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे हीं सवाल जिसे हल करना सभी के बस की बात नही होती है।
Comments
Post a Comment